परिहार: परिहार में निर्दलीयों पर नोटा भारी, दो चुनावों में दर्ज की मजबूत उपस्थिति
परिहार विधानसभा क्षेत्र में नोटा (None of the Above) लगातार दो चुनावों में कई प्रत्याशियों पर भारी पड़ा है। वर्ष 2015 में नोटा को 3618 वोट यानी 2.22 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 3590 वोट यानी 2.1 प्रतिशत रहा। दोनों बार नोटा ने पांचवां स्थान हासिल किया और कई निर्दलीय व छोटे दलों के उम्मीदवारों को पछाड़ दिया। 2020 में 13 में से 9 प्रत्याशी नोटा