गड़हनी: प्रखंड के चईयाचक गांव में मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, मात्र 60 वोट हुए पोल
प्रखंड के चईयाचक गांव में रोड नहीं तो वोट नहीं के तहत मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है। गांव के दो बूथों पर मात्र 60 वोट प्रशासन ने गुरुवार शाम 6 बजे तक जबरन पोल कराया है। जबकि दोनों बूथ पर 1366 मतदाता है। वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने सरकार व जनप्रतिनिधि के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी किया। बता दे कि आज अगिआंव विधानसभा में बिहार विधानसभा का चुनाव हो रहा था