पंधाना: राजोरा में फटाखा जलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ 24 वर्षीय युवक ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई
राजोरा में दीपावली पर्व पर एक व्यक्ति फटाखे जला रहा था तभी राजोरा निवासी 24 वर्षीय युवक की आंख के पास जलता हुआ पटाखा लग जाने पर युवक बोरगांव शासकीय अस्पताल पहुंचकर प्राथमिक उपचार करवाया डॉक्टर ने 24 वर्षीय युवक को खंडवा अस्पताल उपचार के लिए रेफर कर दिया है