दुधि: बभनी में बिजली विभाग ने निकाली जागरूकता रैली, बकायेदारों को बिल पर मिलेगी छूट
सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में विद्युत उपखंड बभनी द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य बकाया बिजली बिलों पर मिलने वाली छूट और अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देना था। अवर अभियंता महेश कुमार ने इस उपभोक्ता जागरूकता रैली का नेतृत्व किया।