दमयंती नगर: महुआखेड़ा प्राथमिक शाला के बच्चों ने जीता कलेक्टर का दिल, सुबह की प्रार्थना में गूंजा संस्कारों का स्वर
दमोह शासकीय प्राथमिक शाला महुआखेड़ा के नन्हे-मुन्ने बच्चों का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में बच्चे बेहद सुंदर तालमेल और एक स्वर में सुबह की प्रार्थना गाते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक से साझा करते हुए बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की है।