शाहजहांपुर: स्टेशन रोड गोलीकांड का खुलासा, सदर बाजार पुलिस ने शानू उर्फ शहनवाज और साहिल को दबोचा
शाहजहाँपुर। रविवार रात स्टेशन रोड पर हुई फायरिंग की घटना का सदर बाजार पुलिस ने आज पर्दाफाश कर दिया। मामूरी के रहने वाले शानू उर्फ शहनवाज और साहिल ने पुरानी रंजिश के चलते वादी को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो0 एमनजई जलाल नगर के पास दोनों अभियुक्तों को दबोचा। तलाशी में उनके कब्जे