भुसावर: गांव मजाजपुर तरगवा निकट दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, एक की हुई मौत
उपखंड भुसावर के हिंडौन सड़क मार्ग स्थित गांव मजाजपुर तरगवा निकट दो अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओ में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मंगलवार 11 नवंबर की देर रात को एक ट्रैक्टर के पलट जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। जहां ट्रैक्टर चालक मुकेश पुत्र जगदीश गुर्जर सकरघटा मासलपुर करौली निवासी घायल अवस्था में मिला। जिसे जयपुर रेफर कर दिया गया।