घाटमपुर: राजकीय बीज भंडार भीतरगांव में किसानों को वितरित की जा रही लाही बीज की मिनी किट
किसानों को लाही बीज की मिनी किट निशुल्क राजकीय बीज भंडार भीतरगांव से वितरित की जा रही है। प्रभारी शिवम उमराव ने रविवार शाम 5:00 बजे बताया इसके लिए किसानों को हमारे विभाग के दर्शन पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इससे पंजीकृत किसानों को ही निशुल्क प्रति मिनी किट मे दो किलो लाही का बीज मिल सकेगा।