भरथना बिधूना रोड पर ग्राम मौला के समीप सोमवार देररात 7:30 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बच्ची अनुष्का (6) कक्षा 2 की छात्रा थी। वह अपने परिजनों के साथ सड़क किनारे खड़ी थी, तभी बहारपुरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी।