गन्नौर: जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ganaur, Sonipat | Oct 14, 2025 जिले की क्राइम यूनिट गन्नौर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त दो आरोपियों को 194 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अजीत उर्फ जीता पुत्र महाबीर निवासी खुबडू और सुरेन्द्र पुत्र जयसिंह निवासी गुहणा, दोनों जिला सोनीपत के हैं। ओं2 अक्टूबर को एएसआई संदीप की टीम को सूचना मिली कि कैलाना नहर पुल के पास काले रंग की गाड़ी में दो युवक चरस लेकर बैठे ह