आज़मगढ़: जीवली गांव में विवाद के बाद महिलाओं ने पुलिस के सामने नवनिर्मित दीवार को ढहाया, वीडियो हुआ वायरल, 8 लोगों पर हुआ चालान
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव में एक दिन पूर्व रवि सोनकर, रीना जायसवाल द्वारा बैनामे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पीड़ित के अनुसार एसडीएम मार्टिनगंज के निर्देश पर उस जमीन का राजस्वकर्मी एवं पुलिस बल की मौजूदगी सीमांकन हुआ है। दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि इस जमीन का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है।