ताला क्षेत्र के होटल टाइगर डेन में हरियाणा निवासी दो युवकों के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।पीड़ित प्रदीप नारा पिता देवेंद्र नारा उम्र 39 वर्ष एवं जितेंद्र नारा पिता रणवीर सिंह नारा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार होटल टाइगर डेन में मौजूद रोहित नारा, महेंद्र नारा, हर्ष नारा, दीपक नारा सात लोग मार पीट किये