पीलीबंगा कस्बे में सोमवार शाम को बाल्मीकि चौक पर दो गुटों में जबरदस्त झगड़ा हो गया। सरेआम एक दूसरे को पीटा गया। सैकड़ों की संख्या में तमास गिरो की भीड़ लगी। पता नहीं चल पाए कि ये लोग कौन थे और उनकी मारपीट किस बात को लेकर हुई। जानकारी के अनुसार भीड़ में एक लड़के के सिर पर काफी चोट आई बताई जा रही है।