शाहगढ़: नेशनल हाईवे पर शराब दुकान के बगल में वर्षों से चल रहा है अहाता
Shahgarh, Sagar | Oct 12, 2025 शाहगढ़ में नेशनल हाईवे पर शराब दुकान के बाजू में वर्षों से संचालित है अहाता , खुलेआम खुले में बैठाकर पिलाई जाती है शराब विगत तीन चार साल पहले मध्यप्रदेश सरकार ने अहाते बंद कर दिए थे , जिस दिन से अहाते बंद हुए है तभी से शाहगढ़ में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए , नेशनल हाईवे पर खुलेआम खुले में बैठाकर शराब पिलाई जा रही है , हालांकि लोगों ने कई बार......