हजारीबाग पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी चाहे कितनी भी दूर भाग जाएँ, कानून के लंबे हाथ उनसे बच नहीं सकते। जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार, हजारीबाग से 31 दिसंबर 2025 की रात फरार हुए तीन सजायाफ्ता कैदियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से गिरफ्तार कर रविवार को चार बजे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।