महरौली: JNU: कैंपस में 'जिहाब की कहानी बहनों की जुबानी' कार्यक्रम का आयोजन
जेएनयू कैंपस के अंदर जिहाद की कहानी बहनों की जुबानी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जेएनयू के छात्रों ने हिस्सा लिया, इसमें लव जिहाद को किस तरीके से खेला गया है उसकी दास्तां बयां करने के लिए केरल से तीन महिलाएं पहुंची। जिन्होंने अपनी आप बीती छात्रों के बीच रखी और उनको बताया कि किस तरीके से आज महिलाओं को लव जिहाद के तरीके से कैसे फसाए जा रहा है।