चक्रधरपुर: जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने पवन चौक, बाटा रोड स्थित मिठाई की दुकानों का किया निरीक्षण
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर त्योहार को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी धनेश्वर हेम्ब्रम ने शुक्रवार दिन के दो बजे चक्रधरपुर की पवन चौक, बाटा रोड स्थित विभिन्न मिठाई दुकानों, होटलों, ठेला खोमचा एवं राशन दुकानों का औचकनिरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिठाई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए।