रजौन: रजौन पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को तीन महीने बाद रूपसा गांव से गिरफ्तार कर जेल भेजा
Rajaun, Banka | Nov 30, 2025 रजौन थाना क्षेत्र में 85 वर्षीय लालमोहन पांडे की हत्या मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को रूपसा गांव से पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया । पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को रूपसा गांव में छापेमारी कर आरोपी सुखन मंडल उर्फ रवि कुमार को गिरफ्तार किया । वह घटना के बाद से लगातार अपना ठिकाना बदलकर पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था।