झौथरी: धंबोला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार वाहन स्वामी को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए प्रकरण आबकारी अधिनियम में वांछित एवं लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त प्रितम सिंह पुत्र धना सिंह रावत उम्र 50 वर्ष, निवासी जैतगढ़ बामणिया, पुलिस थाना जवाजा, जिला ब्यावर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अभियुक्त प्रितम सिंह उक्त प्रकरण में वाहन स्वामी है।