नवगछिया के व्यवहार न्यायालय परिसर में अनुमंडल विधिक सेवा समिति द्वारा शनिवार को देर शाम तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन न्यायिक पदाधिकारियों ने किया। लोक अदालत में चार बेंच का गठन किया गया था। बेंच संख्या एक में बैंक से संबंधित 178 मामले का निष्पादन हुआ। जिसमें 34,68,919.79 रुपये का सेटलमेंट एवं 84,057.79 रुपये की वसूली हुई। बेंच दो में बै