चिन्यालीसौड़: बनचौरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना दिया
मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रामीणों व बनचौरा क्षेत्र के व्यापारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनचौरा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे ग्रामीणों और व्यापारियों ने कहा कि बनचौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन साल पहले एक्स-रे मशीन स्थापित की गई थी। लेकिन एक्स-रे टेक्नीशियन न होने के कारण यह मशीन अब खराब पड़ी है।