बुहाना: बलोदा पंचायत भवन में डाक विभाग का विशेष सेवा शिविर, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी
पंचायत भवन में शुक्रवार को डाक विभाग द्वारा एक विशेष डाक सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस शिविर में ग्रामीणों को डाकघर की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जयपुर से एपीएमजी प्रियंका गुप्ता और चिड़ावा से सुपरिटेंडेंट बी.डी. गोरानी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।