अरथूना मे माही की नहरों का पानी खेतो तक नहीं पहुंच और माही विभाग की लापरवाही से अब इसका खामियाजा मरीजों को भी भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार गुरुवार गत रात्रि अरथूना सब माइनर चौक हो गई। जिससे नहर में बह रहा पानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरथूना भवन के चारों ओर भर गया। जिससे सम्पूर्ण हॉस्पिटल परिसर ने तालाब का रूप ले लिया।