स्लीमनाबाद: मटवारा में पीड़ित के घर पहुंचे ST, SC एवं OBC महा सभा के पदाधिकारी, घटना की जानकारी ली
मटवारा में बीते दिनों पीड़ित युवक के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद अब यह पूरा मामला राजनीतिक रूप नैतिक रंग लेता जा रहा है आज st sc एवं obc महा सभा के कई पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे और उससे घटना के बारे में पूरी जानकारी ली इस दौरान पीड़ित ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी यो से भी फोन पर बात की