बाजपुर: वनबीट अधिकारी और ग्राम टांडाअमीचंद निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने किया दोनो पक्षो के 4नामजद और 6अज्ञात लोगो पर मुकदमा
बाजपुर कोतवाली पुलिस ने वन विभाग के ग्राम जोगीपुरा के वन बीट अधिकारी विक्रांत कुमार और ग्राम टांडा अमीचंद निवासी महिला सुमित्रो बाई की तहरीर पर दोनो पक्षों के चार नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।