जवाली: आम आदमी पार्टी की बैठक लब में सम्पन्न, अमन कुमार धबन को बनाया गया विधानसभा प्रभारी
Jawali, Kangra | Nov 2, 2025 आम आदमी पार्टी क़ी बैठक रविवार करीब 11 बजे विधानसभा जवाली के लब में सम्पन्न हुई जिसमे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बलदेव राज बिशेष उपस्थित रहे. बैठक दोरान पार्टी क़ी मजबूती पर चर्चा करते हुए कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. जिसमे अमन कुमार धवन को बिधानसभा जवाली का प्रभारी बनाया गया, तो वहीं भारत भूषण को विधानसभा प्रधान, करण कश्यप को उपप्रधान बनाया गया.