रेवदर: रेवदर हाईवे पर निजी स्कूल बस चालक ने ट्रक चालक से की मतमीजी, घटना के बाद आपसी कहासुनी के बाद पैसे लेकर जाने दिया
Reodar, Sirohi | Nov 1, 2025 रेवदर नेशनल हाईवे पर एक निजी विद्यालय की स्कूल बस ओर एक ट्रक की मामूली टक्कर कही हो गई थी जिस पर निजी स्कूल के बस चालक द्वारा रेवदर बस स्टैंड के सामने ट्रक के सामने बस खड़ी कर ट्रक को रोक दिया। बाद में निजी स्कूल के बस चालक ने ट्रक के चालक से झगड़ा करना शुरू कर दिया बाद में निजी विद्यालय के बस चालक द्वारा लाठी लाकर उस ट्रक चालक को मारने की कोशिश की