कायमगंज: नवाबगंज में ई-रिक्शा में चिकित्सक की जेब कटी, दो युवकों पर आरोप, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
नवाबगंज क्षेत्र के गांव पुठरी स्थित चिकित्सक प्रकाश चंद्र अपनी दुकान पर ई-रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे। तब ई-रिक्शा में चिकित्सक सवार थे। उसी में दो अन्य युवक भी बैठे थे। दोनों युवक ई-रिक्शा से उतरे और पीछे आ रही बाइक पर बैठकर चले गए। युवकों के जाने के बाद प्रकाशचंद्र को शक हुआ उन्होंने अपनी जेब की तरफ हाथ बढ़ाया तो पाया कि उनकी जेब कटी हुई थी।