बिंदकी: सगरा गांव में संदिग्ध अवस्था में अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत, दुल्हन की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी
फतेहपुर जनपद के जाफरगंज क्षेत्र के सगरा गांव में सोमवार की शाम को किशनपाल की पुत्री नीलम देवी की बारात आनी थी। बारात आने के पहले ही सोमवार की शाम को संदिग्ध व्यवस्था में किशनपाल का शव मिला। पुलिस ने सोमवार की रात 9 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्री नीलम की शादी का माहौल मातम में बदल गया। हालांकि बारात आई और दुख के माहौल में शादी कार्यक्रम शुरू हुए।