मेहदावल: मिशन शक्ति अभियान के तहत बेलहर थाना के कई क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया
मिशन शक्ति अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्वदवन सिंह ने थाना बेलहरकला पुलिस के साथ विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश पर गोइठहा, महदेवा, कोईलभार, पनवारा व ककराही गांव में आयोजित चौपाल में महिलाओं को 1090,112,1930, 108,1098, 102,181 व 1076 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई