कैरो: कैरो में अवैध बिजली उपयोग पर छापेमारी, नरौली व खंडा में 4 लोग बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए, जुर्माना तय, केस दर्ज
रांची विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर मंगलवार शाम लगभग 5 बजे विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कुडू की टीम ने अवैध बिजली उपयोग के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद जीशान अहमद ने किया। टीम ने कैरो थाना क्षेत्र के नरौली और खंडा गांव में सघन जांच अभियान संचालित किया।