मुरादाबाद: नागफनी थाना क्षेत्र में गो माता को बुग्गी में खींचकर ले जाने के मामले में कार्यवाही की जानकारी दी एसपी सिटी ने
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना नागफनी क्षेत्रान्तर्गत में एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक गाय को बैलगाड़ी से बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा है। यह कृत्य पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना नागफनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।