भाटपार रानी: सलेमपुर के उरर्दौली गांव में शेयर मार्केट का लालच दिखाकर साइबर ठगों ने की चार लाख की ठगी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
सलेमपुर कोतवाली के उरर्दौली गांव के रहने वाले सतीश लाल चौहान को साइबर ठाकुर ने ठगी का शिकार बनाया। उन्हें शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा का लालच दिया और उनसे ₹400000 वसूल लिए। जब उनको ठगी का एहसास हुआ तो रविवार की सुबह 10:00 बजे सलेमपुर कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।