कायाकल्प टीम ने परासिया और चांदामेटा अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण किया। सुबह दस बजे टीम अस्पताल पहंुची। चार बजे टीम आमला के लिए रवाना हुई। एक्सटर्नल असेसर डा हर्षा गुप्ता, डा रामनाथ धुसिया, चांदामेटा में बैतूल से आए कविता सिंग, संविता चाडोकर ने निरीक्षण किया। अस्पताल की प्रबंधक अलका इंदौरकर ने बताया कि एक महिने बाद एक और निरीक्षण होगा।