नरौरा अर्जुन गांव के पीडित राम गोपाल गौतम ने सरकारी RCC रोड और पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। न्याय की मांग को लेकर महिलाएं व पीडित परिवार जिला पंचायत टीन शेड के पास धरने पर बैठे। गुरुवार 3 बजे राम किशुन मिश्र ने बताया विधान परिषद में सरकार ने जवाब देते हए संबंधित गाटा संख्याओ पर किसी भी अतिक्रमण से इनकार किया, जबकि मौके पर अतिक्रमण अभी है।