चायल: थाना पिपरी में त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने पैदल गश्त की, संदिग्धों की चेकिंग व काली फिल्म हटाई
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से एसपी कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में थाना पिपरी के प्रभारी सिद्धार्थ ने शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे पुलिस टीम के साथ भीड़भाड़ और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पैदल गश्त की और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया।