कांके: करम टोली में कुरमी को आदिवासी बनाने की मांग का आदिवासी संगठनों ने किया विरोध
Kanke, Ranchi | Sep 15, 2025 करम टोली स्थित केंद्रीय धूमकुडिया भवन में सोमवार दोपहर करीब तीन बजे कुरमी को आदिवासी बनाने की मांग का आदिवासी संगठनों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कुरमी समाज जबरन आदिवासी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं जो कहीं से भी जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कुरमी समुदाय आदिवासी बनते हैं तो हम आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।