कालपी में गठित टास्क फोर्स द्वारा मनोज सिंह एसडीएम, सीओ अवधेश व ARTO एंव माइनिंग और खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रुप से ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, अभियान में 9 आवरलोड वाहनों का चालान करते हुए 8 वाहन कालपी मण्डी में सीज कर निरुद्ध किया गया व 1 वाहन आटा मण्डी में निरुद्ध किया, वही सूचना विभाग ने शुक्रवार शाम 7 बजे जानकारी दी है।