सोनकच्छ: ग्राम इलासखेड़ी में बकरी चराने पर महिला से गाली-गलौज, पीपलरावा पुलिस ने मामला दर्ज किया
Sonkatch, Dewas | Oct 13, 2025 सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम इलासखेड़ी से एक विवाद का मामला सामने आया है जहां बकरी चराने की बात को लेकर एक व्यक्ति ने गांव की महिला के साथ गाली-गलौज कर दी। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत रविवार दोपहर एक बजे पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने महेंद्र सिंह पिता दिलीप सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया