नारदीगंज: धाधर नदी के पास से बालू लगे 6 ट्रैक्टर किए गए ज़ब्त, एक फरार, 5 को लाया गया थाना, मुकदमा दर्ज
नारदीगंज के धाधर नदी से अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई! खनन-पुलिस की संयुक्त टीम ने बालू से लदे 6 ट्रैक्टर जब्त किए।
माफिया ने पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर छोड़कर भागे, लेकिन रास्ते में एक ट्रैक्टर ज़बरदस्ती छुड़ा लिया।
बाकी 5 ट्रैक्टर नारदीगंज थाने लाए गए।
मामले में 4 नामजद समेत 12 लोगों पर FIR, 6.50 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया।
शनिवार को 9:30 बजे