प्रतापगढ़: करमदिया नर्सरी में वन मंडल द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया, पौधारोपण के साथ दी गई जागरूकता
विश्व पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन मंडल की ओर से विश्व ओजोन दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक रखी गई थी। जिसके माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण से ओजोन परत संरक्षण की आवश्यकता और उसके प्रभाव को समझाया गया। सभी ने मिलकर सतत पर्यावरण सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धता जताई।