अररिया: उत्पाद विभाग और SSB की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में कूआड़ी से 157.20 लीटर नेपाली शराब किया बरामद
Araria, Araria | Oct 30, 2025 अररिया उत्पाद विभाग की टीम और SSB की टीम ने ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नेपाल से शराब की तस्करी कर ला रहे 157.20 लीटर नेपाली शराब को बरामद किया है. वही तस्कर भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग की टीम ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है.