कुक्षी: बाग के गांव कनेरी में खेत में चारा काटते समय सर्पदंश से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने मर्ग कायम किया
Kukshi, Dhar | Oct 9, 2025 बाग थाना क्षेत्र के ग्राम कनेरी में आज गुरुवार को सुबह के समय म्रतक किसान पाताल सिंह पिता रायसिंह भंवर निवासी ग्राम कनेरी खेत में चारा काट रहा था तभी सांप ने काट लिया खेत में काम कर रहे परिजन उसे बाग अस्पताल लेकर आते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । मामले में दोपहर 2 बजे म्रतक किसान के शव का बाग के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।