गाडरवारा: हिंदू जोड़ो पदयात्रा का समापन, 7 से 10 जनवरी तक चली थी यात्रा
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साली चौका से छीद धाम तक हिंदू जोड़ो पैदल यात्रा हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने आगे आकर पदयात्रा में भाग लिया था यात्रा का मकसद हिंदू जोड़ो था हिंदुत्व को एक करना था जिसमें एकता का संदेश बढ़ा दिया गया नरसिंहपुर जिला से रायसेन जिला के श्री हनुमान मंदिर मंदिर गई हुई थी संचालक शिवम राय ने जानकारी दी।