मुशहरी: जंक्शन के पास अवैध ऑटो रसीद की शिकायत पर सिटी एसपी दल-बल के साथ जांच करने पहुंचे
मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास सड़कों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिटी एसपी कोटा किरण कुमार,नगर थानेदार सड़क पर उतरे.. स्टेशन रोड का निरीक्षण किया..सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी..निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि अवैध रूप से ऑटो से रसीद काटने और सड़क किनारे अतिक्रमण करने की सूचना मिलने पर जांच करने पहुचे है..