नैनपुर: ग्राम पिंडरई स्थित सीनियर छात्रावास में जागरूकता शिविर का आयोजन
विकाशखण्ड नैनपुर के ग्राम पिंडरई स्थित सीनियर छात्रावास में शनिवार 12 बजे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासक वन स्टॉप सेंटर सुश्री प्रेरणा मर्सकोले द्वारा छात्रावास की छात्राओं एव सभी प्रतिभागियों को जिले एवम परियोजना स्तर पर स्थित कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।