बरडीहा: बरडीहा पुलिस ने लोका गांव से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Bardiha, Garhwa | Oct 13, 2025 बरडीहा थाना क्षेत्र के लोका गांव निवासी व मारपीट के प्राथमिक अभियुक्त राम अवध यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को अपहराण करीब तीन बजे जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार गांव के ही विजय यादव एवं राम अवध यादव सहित दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी।इसके बाद थाना में दोनों पक्षों द्वारा आवेदन दिया गया था और प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसको लेकर फरार चल रहे राम अवध या