झाझा: परासी गांव में आपसी विवाद के दौरान भाई-भाभी पर हमला, चार लोग हुए घायल
Jhajha, Jamui | Oct 15, 2025 झाझा थाना क्षेत्र के परासी गांव में बुधवार की सुबह 9 बजेआपसी विवाद में छोटे भाई और उसकी पत्नी ने बड़े भाई, भाभी व दो भतीजों पर हमला कर दिया, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों में मोहन दास, उनकी पत्नी बिलखी देवी व पुत्र राजेंद्र और सुरेंद्र शामिल हैं। सभी को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झाझा भेजा। घायल मोहन दास ने बताया कि उसके भाई धनेश्वर