पातेपुर: पातेपुर के शुभंकरपुर टिकौली गांव में महिला ने पट्टीदार का मकान समेत जमीन बेची, तनाव
तीसीऔया थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर टिकौली गांव में एक पट्टीदार ने दूसरे पट्टीदार की मकान समेत जमीन बिक्री कर दी। इस मामले में रविवार की देर शाम 7;54 बजे पीड़ित अरविंद झा ने बताया कि उसके हिस्से की जमीन उसके पट्टीदार ने किसी अन्य व्यक्ति को रजिस्ट्री कर दी है। मामले को लेकर पीड़ित ने DM से मिलकर अवगत कराया। इस मामले में DM ने तत्काल रजिस्ट्रार को जांच के आदेश