हनुमानगढ़: शादी में मिले दान-दहेज से नाखुश होकर विवाहिता को प्रताड़ित किया, बुलेट बाइक न लाने पर किया बेघर, मुकदमा दर्ज
शादी में दिए गए दान-दहेज से नाराज ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तंग-परेशान करना शुरू कर दिया। विवाहिता की ओर से पीहर से कई बार रुपए लाकर देने के बावजूद ससुरालियों की भूख शांत नहीं हुई और उन्होंने बुलेट बाइक की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न करने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। इस संबंध में महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है।